सुकमा। CG News : छत्तीसगढ़ के सुकमा सुबह से हो रही लगातार बारिश आफ़त बन गई है, जिला मुख्यालय समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है, NH 30 पर भी जाम के हालात है। बताया जा रहा है कि, जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय एवं श्री राम मंदिर के अंदर पानी घुस गया है, वहीं सुकमा जगदलपुर मार्ग पर पुल पार करते हुए तेज भाव के कारण बाइक सवार पानी में बहने की भी खबर है, हालांकि बाइक सवार को ग्रामीणों द्वारा बचाने की खबर मिल रही है।
बता दें सुकमा में अचानक शुरू हुई बारिश के चलते आवागमन बाधित हो रहा है। प्रशासन एवं पुलिस ने लोगों से बहते हुए पानी में पुल न पार करने की अपील करते हुए घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी है।