रायपुर। CG NEWS : नवरात्रि का उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है, छत्तीसगढ़ में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है, बात करे राजधानी रायपुर की तो पूरा शहर इस सांस्कृतिक पर्व के रंग में डूबा हुआ है। राजधानी के बूढ़ातालाब स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय रंगीलों रास 2025 सीजन 2 का आयोजन किया गया है, जिसमें आज तीसरे और अंतिम दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भिन्न – भिन्न प्रकार के रंग-बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर पहुंचे और गरबा का भरपूर आनंद लिया। वहीं इस मौके पर प्रदेश के मंत्री गुरु खुशवंत, मंत्री ओपी चौधरी, वरिष्ठ नेता व रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक सुनील सोनी, अपेक्स बैंक के केदार गुप्ता, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा, नवभारत ग्रुप के उमाशंकर व्यास, लल्लूराम डॉट कॉम के संस्थापक नामित जैन सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रंगीलों रास 2025 का यह आयोजन पुरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है, हजारों की संख्या में भक्तगण यहां पहुंचे और माता की भक्ति में डूबकर रास गरबा के जरिए अपनी भक्ति दिखाई । इस आयोजन के के लिए वह आयोजनकर्ता तुषार चोपड़ा और उनकी टीम की सराहना की।
रंगीलो रास गरबा द्वारा इंडोर स्टेडियम मे तीन दिनों तक चले गरबा उत्सव के अंतिम दिन भारी भीड़ यहां पहुंची। भीड़ अधिक होने के कारण, जिसको जहां जगह मिली वहीं गरबा किया। इंडोर स्टेडियम में रात 8 बजे से भक्ति के उल्लास का पर्व यानी शक्ति गरबा शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। गरबा नृत्य के जरिए देवी की आराधना की गई। फिर जगमगाते रोशनी में युवाओं के कदम पावरफुल साउंड पर जमकर थिरके। उल्लासपूर्ण गीतों पर आकर्षक परिधानों में युवाओं का उत्साह दिखा। तीसरे और अंतिम दिन सोमवार की रात श्याम खाटू महाराज, ने मां दुर्गा महिषासुर मर्दिनी और महाकाली की स्तुति, ऑपरेशन सिंदूर जैसे मनमोहक नृत्य से गरबा नृत्य की प्रस्तुति शुरू की। फिर कॉमन राउंड हुआ। अंत में मुख्य अतिथियो के हाथों विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।