CG NEWS : बिलासपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में आज नगरीय निकाय के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि छत्तीसगढ़ शासन के घोषणा पत्र के अनुरूप दैनिक वेतनभोगियों को नियमित किया जाए, ठेका प्रथा बंद हो और सभी निकायों में पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू की जाए।
ज्ञापन में स्वच्छता दीदियों को कलेक्टर दर पर भुगतान सुनिश्चित करने, 5 लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा देने और आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली को निरस्त करने जैसे 15 गंभीर मुद्दों को उठाया गया है। कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वे अब केवल आश्वासनों से संतुष्ट नहीं होंगे; यदि शासन ने जल्द ही इन मांगों का निराकरण नहीं किया, तो आने वाले समय में यह आंदोलन और भी उग्र होगा।