CG | Tue, 16 December 2025

No Ad Available

छत्तीसगढ़ में हादसा: कोयला ट्राला ने ली दो बाइक सवारों की जान; आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, चालक फरार!

15 Dec 2025 | WEENEWS DESK | 7 views
छत्तीसगढ़ में हादसा: कोयला ट्राला ने ली दो बाइक सवारों की जान; आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, चालक फरार!

सूरजपुर। CG NEWS : जिले में कोयला लदे ट्राला ने बाइक को टक्कर मा दी। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई। दुर्घटना के बाद ट्राला चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने विश्रामपुर भटगांव मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।

मृतक की पहचान एसईसीएल बिश्रामपुर कॉलरी में कार्यरत शिवमंगल 58 वर्ष, निवासी खर्रा ओड़गी हाल मुकाम कमलापुर और 15 वर्षीय सेमू राजवाड़े पिता फुलेश्वर राजवाड़े, निवासी कमलापुर के रूप में हुई है।

इस हादसे में सेमू राजवाड़े की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल शिवमंगल को अंबिकापुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शिवमंगल विश्रामपुर कॉलरी में कार्यरत था, वहीं सेमू राजवाड़े कक्षा दसवीं का छात्र था।

घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने विश्रामपुर भटगांव मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहने से यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर भटगांव पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया।

समझाने के बाद चक्का जाम समाप्त कराया गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। भटगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ट्राला चालक हादसे के बाद भटगांव रेलवे साइडिंग पहुंचा, कोयला खाली किया और ट्रेलर को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.