रायपुर/ तिल्दा नेवरा। CG NEWS : धर्म गुरु बालक दास सतनाम सेवा समिति जोगी कुआँ धाम बैकुंठ- बहेसर, एवं सतनाम सत्संग समिति नागपुर महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वाधान मे एक दिवसीय संत समागम सतनाम सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं 24 अक्टूबर 2025 कों जोगी कुआँ धाम मंदिर परिसर प्रांगण मे, जिसमे तिल्दा नेवरा परिक्षेत्र के सतनामी समाज के भंडारी, साटीदार, समाज प्रमुख, साधु, संत, मंहत, राजमहंत, महिला पुरुष अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होंगे, संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के बताये अनमोल सार संदेश व अमृत वाणी कों मानव समाज कों उसके बताये रास्ते पर चलकर अपने जीवन के दुःख व परेशनीयों कों दूर करने के लिये बाबाजी के बताये रास्ते पर चलने की अपील करना! यह जानकारी समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश गायकवाड ( अधिवक्ता) भाजपा तिल्दा ग्रामीण महामंत्री ने बताया है।