सूरजपुर । CG NEWS : अंबिकापुर जिला अस्पताल में इलाज में लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों पर समय रहते इलाज न करने का गंभीर आरोप लगाया है। मामला अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज तक पहुंचा, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के ग्राम पीढ़ा निवासी परिजन गर्भवती महिला को रात करीब 11 बजे सूरजपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत वहीं अस्पताल में हो गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने अपनी लापरवाही छुपाने के लिए महिला को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर पहुंचने पर वहां के डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि महिला की मौत पहले ही हो चुकी थी। इतना ही नहीं, परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि 108 एंबुलेंस के स्टाफ ने उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए 800 रुपये रिश्वत ली, तब जाकर सुबह 5 बजे उन्हें अंबिकापुर छोड़ा गया।
परिजनों का कहना है कि यदि समय पर इलाज मिला होता, तो शायद महिला की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की मांग की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।