भरत सिंह चौहान/ जांजगीर चांम्पा। CG NEWS :जिला मुख्यालय जांजगीर से 7 किलो मीटर दूर ग्राम कुटरा मे स्थित मां मनका दाई आस्था और विश्वास का बड़ा केंद्र है, मान्यता है की मां मनका दाई सभी की मनोकामना को पूर्ण कर जीवन मे सुख समृद्धिप्रदान करती है, यहां चैत नवरात्री कुंवार नवरात्री क़े साथ गुप्त नवरात्री पर भी हजारों श्रद्धालुओं दर्शन के लिए पहुंचते हैं आज ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या मे कलश यात्रा निकाला गया!
मां मनका दाई से पंभरिया तालाब से पानी भरके पूरा गांव में यात्रा निकाला, जिसकी अगुवाई सरपंच बृहस्पति रामधन कश्यप पवन दिनकर माखन कश्यप व मां मनका दाई, समिति अध्यक्ष मनमोहन कश्यप व रामेश्वर कश्यप, कृष्ण कश्यप समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत कूटरा मौजूद रहे