CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

CG NEWS : एकबार फिर हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत

22 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 24 views
CG NEWS : एकबार फिर हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत

कोरबा। CG NEWS : जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला है। यहां हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई है, हाथी ने युवक को कुचल कुचल कर मारा डाला।

जानकारी के मुताबिक़, घटना जिले के कटघोरा ब्लॉक के वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के ग्राम तनेरा की है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय धन सिंह गोड के रूप में हुई है। हादसा रविवार की रात हुआ है. मृतक धन सिंह गोड खेती किसानी किया करता था।

हाथी रात में गांव में घुस गया, इसी बीच मृतक धन सिंह गोड का उससे सामना हो गया, जिसके बाद हाथी ने उसे दौड़ाकर कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई, ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सुचना दी, वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को राज्य सरकार की ओर से 25 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दी। वहीं ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी गई। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है जंगल की तरफ न जाएँ।

बता दें कि कोरबा जिले में लगातार हाथी हमला कर रहे। हाथी किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे है, घरों को भी तोड़ रहे हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीण गाँव छोड़ने पर मजबुर हैं।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.