कांकेर/भानुप्रतापपुर। CG NEWS : दुर्गकोंदल ब्लॉक में स्कूलों की मरम्मत में भ्रष्टाचार के आरोपों ने एक नया मोड़ ले लिया है। क्षेत्र के युवाओं ने ब्लॉक मुख्यालय में अर्धनग्न प्रदर्शन कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। युवाओं का आरोप है कि 163 स्कूलों की मरम्मत के लिए स्वीकृत 6 करोड़ 63 लाख रुपये की राशि का ठेकदारों ने बंदरबांट कर लिया और सिर्फ 30% काम किया।
युवाओं ने आरोप लगाया है कि दुर्गकोंदल ब्लॉक में प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल के 163 स्कूलों में मरमत के कार्य होने थे, लेकिन ठेकदारों ने अधिकारियों से सांठगांठ कर पैसे का बंदरबांट किया है। युवाओं का कहना है कि कई स्कूलों की हालत बेहद खराब है और बच्चों के हित के लिए सरकार ने जो राशि दी थी, उसे भ्रष्टाचारियों ने गबन कर लिया है। युवाओं ने मांग की है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जांच से दूर रखा जाए और किसी दूसरे अधिकारी से पूरे मामले की जांच करवाई जाए। इसके अलावा, दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। युवाओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।