राजिम। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के प्रयागराज कहे जाने वाले धर्मनगरी राजिम में नगर के पार्षदों द्वारा विगत दिनों रायपुर-राजिम मुख्य मार्ग और पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक के पास स्थित मांसाहारी बिरयानी दुकानों को बंद कराने की मांग नगर पंचायत अध्यक्ष से की गई थी। ग्रैंड न्यूज़ ने इस विषय को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएँ सामने आईं। इस बीच, धर्मनगरी राजिम से उठी यह मांग अब रतनपुर तक पहुंच गई है, जहां भी मांसाहारी दुकानों का विरोध शुरू हो गया है।
इस विषय पर अब राजिम विधायक रोहित साहू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा – “यह एक अच्छी पहल है। राजिम में तत्काल नॉनवेज की दुकानों को बंद कर नगर से बाहर स्थानांतरित किया जाए। नगर पंचायत इसके पुनर्व्यवस्थापन की व्यवस्था करे। मैं पार्षदों की इस मांग का पूर्ण समर्थन करता हूं।”
आपको बता दें कि देशभर से श्रद्धालु आस्था के साथ राजिम पहुंचते हैं। बस स्टैंड के सामने मांसाहारी दुकानों का संचालन लोगों की भावनाओं को आहत करता है। पूर्व में भी शासन-प्रशासन ने शहर की महत्ता को देखते हुए शराब और मांस-मछली की दुकानों को नगर से बाहर शिफ्ट किया था, किंतु हाल ही में फिर से मुख्य मार्ग पर इन दुकानों के संचालन की अनुमति दी गई, जिसका विरोध किया जा रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव को पार्षदों ने आवेदन देकर इन दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की अपील की है। वहीं अब विधायक रोहित साहू के समर्थन से “नो नॉनवेज” आंदोलन को और मजबूती मिलती दिख रही है।