CG | Sat, 31 January 2026

No Ad Available

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में रेल हादसा : अचानक पटरी से उतरकर पलटे मालगाड़ी के दो डब्बे

31 Jan 2026 | JAY SHANKAR PANDEY | 8 views
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में रेल हादसा : अचानक पटरी से उतरकर पलटे मालगाड़ी के दो डब्बे

मनेन्द्रगढ़। CG NEWS : मनेन्द्रगढ़-दर्रीटोला से टाईगर हिल्स की ओर जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। यह घटना नागपुर चौकी क्षेत्र में हुई, जिसके कारण रेल मार्ग पर तीनों लाइनें पूरी तरह अवरुद्ध हो गईं। इस हादसे के परिणामस्वरूप रेल यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे ट्रेनों के संचालन में विलंब हो रहा है। रेलवे प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

रेल यातायात प्रभावित, परिचालन ठप

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मालगाड़ी के डिब्बों के पलटने से रेल पटरियों को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना के तुरंत बाद, प्रभावित लाइन पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। मलबे को हटाने और पटरियों की मरम्मत के लिए विशेष टीमों को मौके पर भेजा गया है। इस कारण कई यात्री ट्रेनें और मालगाड़ियां अपने गंतव्य से पहले ही रोक दी गई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने वैकल्पिक मार्गों से ट्रेनों को चलाने की व्यवस्था की है, लेकिन इसमें भी समय लग रहा है।

दुर्घटना के कारणों की जांच जारी

रेल मंत्रालय ने इस दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में किसी तकनीकी खराबी या मानवी भूल की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही दुर्घटना के असल कारणों का पता चल पाएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और उन्हें किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और यातायात को सुचारू बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है।

 

 

JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.