CG | Wed, 29 October 2025

No Ad Available

CG NEWS : CEO यशवंत कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, छत्तीसगढ़ में SIR प्रोसेस आज से शुरू, 4 नवंबर से होगी वोटर लिस्ट की घर-घर जांच, हटेंगे फर्जी और डुप्लीकेट नाम

28 Oct 2025 | WEENEWS DESK | 14 views
CG NEWS : CEO यशवंत कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, छत्तीसगढ़ में SIR प्रोसेस आज से शुरू, 4 नवंबर से होगी वोटर लिस्ट की घर-घर जांच, हटेंगे फर्जी और डुप्लीकेट नाम

रायपुर। SIR In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में अब वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर राज्य चुनाव आयोग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने देश के जिन 12 राज्यों में SIR कराने का ऐलान किया। उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों की वोटर लिस्ट की गहनता से जांच होगी। हर वोटर को फिर से वेरिफाई किया जाएगा ताकि 2028 के विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पूरी तरह अपडेट और त्रुटिरहित हो। इस दौरान मतदाता सूची में नए वोटर जोड़े जाएंगे, गलतियों को सुधारा जाएगा, और डुप्लीकेट या मृत वोटरों के नाम हटाए जाएंगे।

मुद्रण/ प्रशिक्षण 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक

घर घर गणना चरण 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक

मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025

दावे और आपत्ति की अवधि 9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 तक

नोटिस चरण (सुनवाई और सत्यापन) 9 दिसम्बर से 31 जनवरी 2026 तक

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026

छग में 2 करोड़ 11 लाख से अधिक मतदाता है

SIR के लिए 13 दस्तावेज मान्य होंगे

2028 की तैयारी का पहला कदम

रात 12 बजे लिस्ट फ्रीज की गई

95 प्रतिशत लोगों को दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगा

सोमवार रात 12 बजे से राज्य की वोटर लिस्ट फ्रीज कर दी गई है। इसके बाद अब किसी भी तरह का जोड़ या सुधार केवल SIR के जरिए ही किया जा सकेगा। बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) आज (मंगलवार) से घर-घर जाकर फॉर्म 6, 7, 8 और 8A वितरित करेंगे। हर BLO एक घर में तीन बार विजिट करेगा, ताकि कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.