डेस्क। CG NEWS : बस्तर जिला में भारी बारिश के चलते बस्तर संभाग मुख्यालय से जुड़े अनेक गांव का संपर्क टूट गया है, आपको बता दें कि विगत 24 घंटों से लगातार हो रहे बारिश से नदी नाले का पानी उफान पर है, बस्तर संभाग के अनेक गांव बाढ़ से डूबने की कगार पर है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और बस्तर सांसद महेश कश्यप ने अनेक गांवों में पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों की स्थितियों का जायजा लिया।
बस्तर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और कई मुख्य सड़कें बाधित हो गई हैं। जिले के दरभा , बास्तानार, तोकापाल और लोहंडीगुड़ा का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। वहीं जगदलपुर में लालबाग और धरमपुरा सहित कई वार्डो के निचली बस्ती में बारिश का पानी घरों में घुस गया है। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव ने ग्राम गढ़िया,परियागुड़ा पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया।
वहीं बस्तर सांसद महेश कश्यप राहत और बचाव दल के साथ बाढ़ प्रभावित ,चित्रकोट विधासभा के ग्राम मांदर, नेगानार, इरिकपाल पहुंचे। उन्होंने भी प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया । बस्तर सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों और राहत टीम को तत्काल निगरानी बढ़ाने, त्वरित राहत पहुँचाने और क्षतिग्रस्त पब्लिक प्रॉपर्टी जैसे सड़कों व आवश्यक संरचनाओं के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए हैं।
वहीं विधायक किरण देव ने भी भारी वर्षा से प्रभावित सड़कों व बाढ़ जैसे हालातों को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों तक शीघ्र मदद पहुंचाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया है।
इस दौरान विधायक किरण देव ने सभी से अपील करते हुए कहा कि भारी बारिश के बीच सतर्क रहें, नदी-नालों और बाधित सड़कों की ओर न जाएँ। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।