मनोज श्रीवास्तव/ एमसीबी। CG NEWS : जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में एनएचएम कर्मचारियों का आंदोलन लगातार सुर्खियों में है। अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत कर्मचारी अब अलग-अलग तरीकों से विरोध दर्ज करा रहे हैं। कभी खून से मांग पत्र लिखकर, तो कभी सड़क पर धरना देकर सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश कर चुके है, वहीं अब ये कर्मचारी अब पीपीई किट पहनकर हाथ में बर्तन लेकर सड़कों पर भीख मांगने उतर आए हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल से लेकर अब तक उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को संभाला है, लेकिन सरकार ने उन्हें केवल आश्वासन ही दिया। उनका आरोप है कि ओपी चौधरी ने सरकार बनने से पहले कहा था कि उनकी मांगें पूरी होंगी, मगर सरकार बने 18 महीने से ज्यादा बीत गए और आज तक किसी भी मांग पर अमल नहीं हुआ।
भारी संख्या में जुटे कर्मचारी दुकानों पर जाकर गीत गाते हुए कह रहे हैं कि “सरकार के पास पैसा नहीं है”, इसलिए वे भीख मांगकर ही सरकार को राशि देंगे। आंदोलनकारियों का दर्द साफ झलक रहा है कि जिस व्यवस्था को उन्होंने अपनी मेहनत से बचाए रखा, उसी सरकार ने उनकी उपेक्षा कर धोखा दिया।
एनएचएम संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन लगातार जारी रहेगा और आने वाले दिनों में यह और उग्र रूप भी ले सकता है। यह मामला अब केवल जिले का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र से जुड़ा बड़ा सवाल बन गया है।