आईसीयू में तोड़फोड़, मेनगेट व दीवार को पहुंचाया नुकसान बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में बीती रात उस समय भारी हंगामा हो गया जब इलाज के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। एक महिला को प्रसव पीड़ा के चलते भर्ती कराया गया था जबकि दूसरी नसबंदी ऑपरेशन के लिए आई थी। इलाज के दौरान दोनों की हालत बिगड़ी और ICU में दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।
बताया जा रहा है कि मृत महिलाओं के कुछ परिजन नशे की हालत में थे और पहले से ही स्टाफ से बहस कर रहे थे। आईसीयू से बाहर जाने कहने पर विवाद और बढ़ गया। गार्डों ने स्थिति संभालते हुए उन्हें बाहर निकाला और रात में सिटी कोतवाली भेजा गया, हालांकि उस समय चौकी में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, सिर्फ नगर सेना का एक आरक्षक वहां तैनात था। हंगामे के दौरान आईसीयू का कांच, दीवारें और टाइल्स तोड़ दी गईं।
सिम्स में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन अस्पताल चौकी की सुरक्षा व्यवस्था अब भी कमजोर बनी हुई है। हंगामा करने वाले परिजनों की पहचान की जा रही है और मामले की जांच के बाद पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंपा जा सकता है।