CG | Fri, 10 October 2025

No Ad Available

CG Job Alert : नौकरी का सुनहरा मौका, 54 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 19 सितम्बर को

15 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 34 views
CG Job Alert : नौकरी का सुनहरा मौका, 54 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 19 सितम्बर को

कोण्डागांव। CG Job Alert : जिला कोण्डागांव एवं अन्य जिले के शिक्षित युवक-युवतियों के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 19 सितम्बर 2025 दिन शुक्रवार को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर जिला कोण्डागांव में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं में कुल 54 पदों पर भर्ती ली जाएगी। इसमें निजी नियोजक अरुण ऑटोव्हील्स टाटा मोटर में सेल्समैन के 10 पद, वीदेशी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के एक पद, सर्विस वेटर के 5 पद, हाउसकीपिंग के 03 पद, एलआईसी ऑफ इंडिया में बीमा सखी के 25 पद एवं रूरल कैरियर एजेंट के 10 पद पर भर्ती किया जाएगा।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के इच्छुक एवं पात्र युवक एवं युवतियां अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार एवं पैनकार्ड आदि मूल दस्तावेज, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.