CG | Fri, 19 September 2025

Ad

CG CRIME NEWS: ट्रेलर लूटकांड का खुलासा – ओडिशा से 7 आरोपी गिरफ्तार, 1.56 करोड़ की संपत्ति जब्त

19 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 26 views
CG CRIME NEWS: ट्रेलर लूटकांड का खुलासा – ओडिशा से 7 आरोपी गिरफ्तार, 1.56 करोड़ की संपत्ति जब्त

रायगढ़। CG CRIME NEWS: तमनार थाना क्षेत्र से हुई बड़ी लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। चलती गाड़ियों को रोककर ट्रेलर लूटने वाले गिरोह के 7 आरोपियों को पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 ट्रेलर, 1 स्विफ्ट कार और मोबाइल फोन सहित कुल 1 करोड़ 56 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। जबकि 2 आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।

कैसे हुआ लूटकांड?

प्रार्थी संजय पटेल ने मई 2025 में एसबीआई कोरबा शाखा से नीलामी में चार ट्रेलर खरीदे थे, जो सुगोई ट्रांसपोर्ट के जरिए परिचालित थे। बीते दिनों ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीक्यू 0371 को हुकराडीपा के पास अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने ट्रक चालक एम.डी. जुबेर और अन्य ड्राइवरों से मारपीट कर उनके मोबाइल भी छीन लिए। जांच में सामने आया कि इस लूट की साजिश खुद पूर्व वाहन मालिक अमन गोस्वामी ने रची थी।

खेत से बरामद हुए चारों ट्रेलर

एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम की टीम ने ओडिशा के हमीरपुर में दबिश दी। वहां पेट्रोल पंप के पास खेत में छिपाए गए चारों ट्रेलर बरामद कर लिए गए।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

आरोपी स्विफ्ट कार और कैंपर वाहन से पहुंचे थे और वारदात को पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया। 5 से अधिक आरोपियों की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस ने धारा 310(2) बीएनएस भी जोड़ी।

बरामद संपत्ति

  • 4 ट्रेलर (कीमत 1.5 करोड़ रुपये)
  • 1 स्विफ्ट कार (कीमत 6 लाख रुपये)
  • 4 मोबाइल फोन (कीमत 24 हजार रुपये)

कुल संपत्ति – 1 करोड़ 56 लाख 24 हजार रुपये

गिरफ्तार आरोपी

  • अमन गोस्वामी (28), कोरबा
  • नारद गोस्वामी (57), कोरबा
  • जितेंद्र गिरी (38), सुंदरगढ़ (ओडिशा)
  • मनीष प्रकाश केंवट (28), जांजगीर-चांपा
  • लेखराम केंवट (24), जांजगीर-चांपा
  • रामरतन पटेल (27), जांजगीर-चांपा
  • कुंजराम पटेल (30), जांजगीर-चांपा

पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश तेज कर रही है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.