रायगढ़। CG CRIME NEWS: तमनार थाना क्षेत्र से हुई बड़ी लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। चलती गाड़ियों को रोककर ट्रेलर लूटने वाले गिरोह के 7 आरोपियों को पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 ट्रेलर, 1 स्विफ्ट कार और मोबाइल फोन सहित कुल 1 करोड़ 56 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। जबकि 2 आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।
प्रार्थी संजय पटेल ने मई 2025 में एसबीआई कोरबा शाखा से नीलामी में चार ट्रेलर खरीदे थे, जो सुगोई ट्रांसपोर्ट के जरिए परिचालित थे। बीते दिनों ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीक्यू 0371 को हुकराडीपा के पास अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने ट्रक चालक एम.डी. जुबेर और अन्य ड्राइवरों से मारपीट कर उनके मोबाइल भी छीन लिए। जांच में सामने आया कि इस लूट की साजिश खुद पूर्व वाहन मालिक अमन गोस्वामी ने रची थी।
एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम की टीम ने ओडिशा के हमीरपुर में दबिश दी। वहां पेट्रोल पंप के पास खेत में छिपाए गए चारों ट्रेलर बरामद कर लिए गए।
आरोपी स्विफ्ट कार और कैंपर वाहन से पहुंचे थे और वारदात को पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया। 5 से अधिक आरोपियों की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस ने धारा 310(2) बीएनएस भी जोड़ी।
कुल संपत्ति – 1 करोड़ 56 लाख 24 हजार रुपये
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश तेज कर रही है।