दुर्ग पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 18 हजार से अधिक नशीली गोलियाँ और सिरप के साथ आरोपी वैभव खंडेलवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से जेबिस्कन सिरप, पिएंकोप्लस, अल्प्राजोलम, नाइट्रोटेन, निक्टर और नाइट्रेज़पम सहित कुल 18 हजार टैबलेट, 12 नग सिरप और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
दुर्ग सीएसपी हर्षित मेहर ने जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को बोरसी क्षेत्र में रोका गया। पूछताछ में सामने आया कि वैभव ने फर्जी “वैभव फार्मास्युटिकल” नाम से लाइसेंस बनाकर और जीएसटी नंबर प्राप्त कर दवा कंपनियों से सीधे तथा बिजनेस-टू-बिजनेस प्लेटफार्म इंडिया मार्ट के जरिए नशीली दवाएं मंगाई। वह इनका ऑनलाइन भुगतान करता था और प्रतिबंधित गोलियों व सिरप का सेवन स्वयं भी करता और दूसरों को बेचता था। आरोपी के कब्जे से जेबिस्कन सिरप, पिएंकोप्लस, अल्प्राजोलम, नाइट्रोटेन, निक्टर और नाइट्रेज़पम सहित कुल 18 हजार टैबलेट, 12 नग सिरप और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी वर्ष 2022 और 2023 में मोहन नगर थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में चालान हो चुका है। उसके खिलाफ पहले से चार मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी के पूरे नेटवर्क और राज्यों से जुड़े संपर्कों की जांच कर रही है।