बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक नगरी बिलासपुर जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूरी पर रतनपुर में मां महामाया देवी(Mahamaya Mandir) में नवरात्री महापर्व का उल्लास चरम पर है. श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है. रोज बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. शारदीय नवरात्रि में उमड़ी भीड़ के बीच चाकूबाजी की वारदात हुई है. है।
महामाया मंदिर परिसर में चाकूबाजी
मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है. घटना महामाया मंदिर परिसर में हुई है. नवरात्र के सप्तमी तिथि पर माता कालरात्रि की पूजा के लिए महामाया मंदिर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन और पूजा करने पहुंचे थे. इसी बीच कुछ युवकों में किसी आपसी विवाद को लेकर चाकूबाजी चल गयी. युवकों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से युवक बुरी तरह घायल हो गए.
दो युवकों की हालत गंभीर
घटना के बाद मंदिर में हड़कंप मच गया. भक्तों के बीच भगदड़ मच गयी. लोग इधर उधर भागने गए. हालाँकि मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के जवानों ने स्थिति को संभाला. पुलिस ने युवकों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फ़िलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.