छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से इस वक्त की बड़ी खबर…डभरा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर यानी बीएमओ राजेंद्र कुमार पटेल को आज रंगे हाथों रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है.
एसीबी की टीम ने बीएमओ को उस वक्त पकड़ा जब वह अपने ही कार्यालय के बाबू से 15 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था.
शिकायत करने वाले उमेश कुमार चंद्रा, जो बीएमओ कार्यालय डभरा में बाबू के पद पर पदस्थ हैं, उन्होंने एसीबी को बताया था कि उनके 81 हजार रुपए के यात्रा भत्ते का भुगतान हो चुका है, लेकिन इसके बदले बीएमओ ने 32,500 रुपए रिश्वत की मांग की.
पहले ही 16,500 रुपए लिए जा चुके थे और अब बाकी के 16 हजार की मांग की जा रही थी. शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और आज बीएमओ को 15 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
एसीबी टीम ने रिश्वत की रकम जब्त कर ली है और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है. एसीबी का साफ कहना है – भ्रष्टाचार के खिलाफ ये लड़ाई जारी रहेगी.