बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी के तखतपुर क्षेत्र में शुक्रवार को आसमान से मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली ने एक परिवार को गहरा सदमा दे दिया। ग्राम पंचायत भथरी में खेत में काम कर रहे नागेश्वर केवर्त, उसके पिता और पत्नी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस हादसे में नागेश्वर केवर्त की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके पिता और पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए।ये भी पढ़ें :
घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि दिलाने की मांग की है। लगातार हो रही बारिश और आकाशीय बिजली से किसान और ग्रामीण दहशत में हैं।
मौसम विभाग ने ऐसे हालात में लोगों को खेतों और खुले क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी है।