CG | Sat, 02 August 2025

No Ad Available

CG: बिलासपुर का युवक मलेशिया में गिरफ्तार

01 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 8 views
CG: बिलासपुर का युवक मलेशिया में गिरफ्तार


बिलासपुर। मलेशिया में लापता बताए जा रहे बिलासपुर निवासी दीपक तंबोली को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि दीपक लापता नहीं, बल्कि मलेशिया पुलिस की हिरासत में है। दीपक की गिरफ्तारी की सूचना उसके पिता को सीधे एक फोन कॉल के माध्यम से मिली, जिसने पूरे परिवार और प्रशासन को चौकन्ना कर दिया है। हालांकि मलेशिया में हुई गिरफ्तारी के पीछे की वजह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि दीपक तंबोली का वीजा समाप्त हो चुका था और इसी कारण उसे स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मानसिक स्थिति ठीक नहीं, पहले भी हो चुका है इलाज

परिजनों और प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, दीपक की मानसिक स्थिति पिछले कुछ वर्षों से स्थिर नहीं थी। लगभग तीन साल पहले उसका इलाज छत्तीसगढ़ के एक मानसिक रोग विशेषज्ञ से कराया गया था। परिवार का कहना है कि दीपक कभी-कभी मानसिक रूप से असंतुलित व्यवहार करता था। इस पृष्ठभूमि को देखते हुए अब छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसे भारत लाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस विभाग ने मलेशिया में स्थित भारतीय दूतावास और मलेशिया पुलिस से आधिकारिक संपर्क की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि दीपक को कानूनी और मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर भारत लाने का रास्ता साफ किया जा सके।

नौकरी की तलाश में गया था मलेशिया

जानकारी के मुताबिक, 29 वर्षीय दीपक तंबोली 31 मई 2025 को नौकरी की तलाश में मलेशिया के क्वालालंपुर गया था। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा। परिजनों के अनुसार, दीपक 18 जुलाई तक मोबाइल पर घरवालों से संपर्क में रहा। कॉल और मैसेज के जरिए बातचीत होती रही।

लेकिन 18 जुलाई के बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हो पाया। उसका मोबाइल नंबर ऑन है, लेकिन न तो कोई कॉल रिसीव हो रही है और न ही किसी मैसेज का जवाब दिया जा रहा है। इससे परिवार वालों की चिंता गहराती चली गई। बैंक पासबुक की जांच में यह जरूर पता चला कि दीपक ने 18 जुलाई तक एटीएम से पैसे निकाले थे, जिससे यह संकेत मिला कि वह उस तारीख तक सक्रिय था।

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

दीपक के अचानक लापता हो जाने पर परिजनों ने बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मामला होने के कारण पुलिस की भूमिका सीमित थी। इस बीच, जब इस संवेदनशील मामले की जानकारी बिलासपुर लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को मिली तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

विदेश मंत्रालय और पुलिस विभाग सक्रिय

तोखन साहू के हस्तक्षेप के बाद विदेश मंत्रालय ने इस मामले को प्राथमिकता में लिया और मलेशिया में भारतीय मिशन को सक्रिय किया। अब मलेशिया पुलिस से बातचीत के बाद पुष्टि हुई है कि दीपक वहां की पुलिस की हिरासत में है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दीपक को किस आधार पर गिरफ्तार किया गया है — क्या वीजा नियमों का उल्लंघन हुआ या फिर कोई अन्य मामला इसमें शामिल है।

भारत वापसी की कोशिशें जारी

फिलहाल छत्तीसगढ़ पुलिस, विदेश मंत्रालय और मलेशिया में भारतीय दूतावास के सहयोग से दीपक की सुरक्षित वापसी की कोशिशें कर रही हैं। मलेशिया में गिरफ्तारी के बाद, मानसिक अस्वस्थता के कारण भारत लाने की कानूनी प्रक्रिया को आसान बनाने की पहल की जा रही है। परिवार के लोग बेहद चिंतित हैं और सरकार से अपेक्षा कर रहे हैं कि जल्द से जल्द दीपक को भारत लाया जाए।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp