CG | Sat, 30 August 2025

Ad

बरझा तालाब में हुआ नागदेवता का पूजन धूमधाम से मनाया गया (नाग पंचमी) चौरसिया दिवस

30 Jul 2025 | प्रशांत बाजपेई | 169 views
बरझा तालाब में हुआ नागदेवता का पूजन    धूमधाम से मनाया गया (नाग पंचमी) चौरसिया दिवस

बरझा तालाब में हुआ नागदेवता का पूजन

धूमधाम से मनाया गया (नाग पंचमी) चौरसिया दिवस : भगवान शंकर चौहटिया महाराज का किया अर्चन, हवन के साथ प्रसाद का वितरण


सिहोरा


चौरसिया दिवस एवं नागपंचमी पर्व के पावन अवसर पर चौरसिया समाज खितौला - सिहोरा द्वारा दोपहर 01 बजे समाज अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार चौरसिया (रज्जन) के निवास स्थान में एकत्रित होकर खितौला स्थित बरझा तालाब पहुंचे। जहां समाज के आराध्य देवता भगवान श्री गणेश , नागदेवता , नागबेल , चौहटिया महाराज , मनिया देव , ब्रह्म - विष्णु - महेश , बरम बाबा , हनुमान जी के पूजन - अर्चन के साथ - साथ हर - हर महादेव , जय श्री राम , बम - बम भोले , नागपंचमी अमर रहे एवं चौरसिया दिवस अमर रहे के जयघोष लगाये जाने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।


समाज अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार चौरसिया (रज्जन) ने सभी स्वजातीय बंधुओं के उत्तम स्वस्थ - स्वास्थ एवं सुख - समृद्धि की कामना की । इस अवसर पर समाज के लालू , तुलसी , विजय , ओमप्रकाश , हेमंत , दीपक , धर्मेन्द्र , अभिषेक , रज्जू , अंकित , राकेश , संदीप , बबलू , संजय , सुदीप , आलोक , नीरज , योगेश , सचिन , शरद , नीरू , हर्ष , प्रशांत , आर्यदीप , गणेश , छोटू सहित अनेक स्वाजातीय बंधुगण उपस्थित रहें ।


जगह-जगह निकले अखाडे, पटा-बनेटी का प्रदर्शन


नागपंचमी के पावन अवसर पर सिहोरा-खितौला में जगह-जगह अखाडे निकाले गए। अखाडे में षामिल युवाओं ने पटा-बनेटी के साथ लाठी, मुगदर के माध्यम से दातांे तले उगंली दबाने वाला प्रदर्षन किया। अखाडों ने मंदिर और धार्मिक स्थलों पर झंडा अर्पित कर भगवान भोलेनाथ से आषीर्वाद मांगा।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp