नई दिल्ली। BREAKING NEWS: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अर्थशास्त्री और भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में कार्यकारी निदेशक (ईडी) के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए होगी।
डॉ. उर्जित पटेल पहले भी वित्तीय नीति और अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम पदों पर काम कर चुके हैं। आरबीआई के गवर्नर रहने के दौरान उन्होंने मौद्रिक नीति और नोटबंदी जैसे अहम दौर का नेतृत्व किया था। अब IMF में कार्यकारी निदेशक के रूप में उनकी भूमिका भारत सहित कई देशों की आर्थिक नीतियों को प्रभावित करने वाली होगी।