CG | Fri, 19 September 2025

Ad

बिलासपुर में 15 साल बाद फिर होगा ताइक्वांडो का महाकुंभ, 800 से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दम

05 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 176 views
बिलासपुर में 15 साल बाद फिर होगा ताइक्वांडो का महाकुंभ, 800 से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दम


बिलासपुर। बहतराई इंडोर स्टेडियम एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। 4 और 5 अक्टूबर को यहां दो दिवसीय राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें पूरे देश के 35 राज्यों से 800 से ज़्यादा खिलाड़ी और अधिकारी हिस्सा लेंगे। 15 साल बाद बिलासपुर को मिली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेज़बानी से न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश के ताइक्वांडो खिलाड़ियों में उत्साह की लहर है।


छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मौका


इस प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ और स्टेयरस फाउंडेशन मिलकर कर रहे हैं। संघ के अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि यह आयोजन खासकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ बस्तर और सरगुजा जैसे दूर-दराज के इलाकों से आने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा। यह प्रतियोगिता सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर (महिला/पुरुष), क्योंगरी, और पूमसे जैसे विभिन्न वर्गों में आयोजित की जाएगी।

देश के कोने-कोने से आएंगे प्रतिभागी

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और गोवा जैसे 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके साथ ही, पुलिस, सेना, आईटीबीपी, और विभिन्न यूनिवर्सिटी व स्कूलों के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। एक ख़ास बात यह भी है कि 40 वर्ष से अधिक उम्र के मास्टर ताइक्वांडो एथलीट भी इस प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे, जो खेल के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।

भव्य आयोजन की तैयारी, मिलेगा विशेष पुरस्कार

छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ ने इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पुरस्कार की व्यवस्था भी की गई है। इस प्रतियोगिता से न सिर्फ बिलासपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान मिलेगी। खेल प्रेमियों के लिए यह दो दिन किसी उत्सव से कम नहीं होंगे, जब वे अपने सामने देश के शीर्ष ताइक्वांडो खिलाड़ियों को एक-दूसरे से भिड़ते देखेंगे।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp