CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

Bhojpuri star Pawan Singh : ‘मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी’ पवन सिंह ने पत्नी ज्योति के आरोपों पर दिया करारा जवाब, कहा- मेरे कंट्रोल से बाहर

07 Oct 2025 | WEENEWS DESK | 9 views
Bhojpuri star Pawan Singh : ‘मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी’ पवन सिंह ने पत्नी ज्योति के आरोपों पर दिया करारा जवाब, कहा- मेरे कंट्रोल से बाहर

लखनऊ । Bhojpuri star Pawan Singh : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सांसद पवन सिंह की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पवन सिंह उन्हें महीनों से इग्नोर कर रहे हैं, बात नहीं कर रहे, और उनके घर के बाहर पुलिस बुला ली। ज्योति ने तो यहां तक धमकी दी कि अगर उनकी बात न सुनी गई तो वे आत्मदाह कर लेंगी। इस ड्रामे के बीच पवन सिंह ने आखिरकार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने ज्योति के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि समाज में भ्रम फैलाया गया है।

पवन सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरे जीवन में एक ही चीज पता है: जनता मेरा भगवान है। क्या मैं उन सबकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया? ज्योति सिंह जी, क्या ये सही है कि कल सुबह जब आप मेरी सोसाइटी आईं, तो मैंने आपको सम्मानपूर्वक अपने घर बुलाया और हम 1:30 घंटे तक बात की? आपके द्वारा एक ही रट मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी, जो मेरे कंट्रोल से बाहर है। सोसाइटी में ये भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, जबकि हकीकत ये है कि सुबह से ही पुलिस वहां मौजूद थी ताकि कोई अनुचित घटना न हो। न आपके साथ आए लोगों की ओर से, न किसी और की।”

इस पोस्ट के साथ पवन ने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वे हाथ जोड़कर प्रार्थना की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और फैंस इसे लेकर दो हिस्सों में बंटे हुए हैं। कुछ लोग पवन के समर्थन में हैं, तो कुछ ज्योति के दर्द को समझते हुए सवाल उठा रहे हैं।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

ये सब तब शुरू हुआ जब ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। उन्होंने पवन पर धोखा देने, नजरअंदाज करने और राजनीतिक मामलों में भी इग्नोर करने का आरोप लगाया। ज्योति ने लिखा, “महीनों से पर्सनल और पॉलिटिकल मामलों पर बात करने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन कॉल्स और मैसेज का कोई जवाब नहीं। क्या गुनाह किया है मैंने कि ऐसी सजा मिल रही है?” उन्होंने पवन की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए आत्महत्या की धमकी तक दे डाली। इसके बाद ज्योति पवन के लखनऊ वाले घर के बाहर पहुंच गईं, जहां पुलिस की मौजूदगी ने मामला और गरमा दिया।

पवन सिंह के भाई रितिक सिंह ने भी पहले ज्योति के आरोपों का खंडन किया था, लेकिन फैंस को पवन का ही इंतजार था। अब उनके इस जवाब के बाद मामला थोड़ा शांत होता दिख रहा है, लेकिन बिहार विधानसभा चुनावों के ठीक पहले ये कंट्रोवर्सी पवन की इमेज पर असर डाल सकती है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.