CG | Thu, 29 January 2026

No Ad Available

Bank holidays in February 2026: फरवरी 2026 में बैंक हॉलिडेज: जानें कौन से दिन रहेंगे बैंक बंद, देखें लिस्ट

29 Jan 2026 | JAY SHANKAR PANDEY | 6 views
Bank holidays in February 2026: फरवरी 2026 में बैंक हॉलिडेज: जानें कौन से दिन रहेंगे बैंक बंद, देखें लिस्ट

Bank holidays in February 2026: फरवरी, साल का सबसे छोटा महीना होने के कारण इसमें अन्य महीनों के मुकाबले बैंक छुट्टियां कम होती हैं। हालांकि, त्योहार और राज्य-विशेष अवसरों पर बैंक अवकाश लागू रहते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने राज्यवार बैंक हॉलिडेज की लिस्ट जारी करता है। RBI नियमों के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ सभी रविवार भी बैंक बंद रहते हैं।

फरवरी 2026 की प्रमुख बैंक छुट्टियां (Bank Holiday Schedule February 2026)

18 फरवरी – सिक्किम में लॉसर पर्व (तिब्बती नववर्ष) के कारण बैंक बंद रहेंगे। यह पर्व रंग-बिरंगे सांस्कृतिक आयोजनों के साथ मनाया जाता है।

19 फरवरी – महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

20 फरवरी – मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में राज्य दिवस (Statehood Day) के कारण बैंक बंद रहेंगे। इस दिन 1987 में इन दोनों राज्यों को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था।

Google Internship 2026: पढ़ाई के साथ कमाई: इन स्टूडेंट्स के लिए पेड इंटर्नशिप का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन 


डिजिटल बैंकिंग का करें इस्तेमाल


बैंक अवकाश के बावजूद ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। जैसे – खाता बैलेंस और स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं, चेकबुक मंगवा सकते हैं, बिल पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, पैसे ट्रांसफर और टिकट बुकिंग कर सकते हैं, चेक रोकने और खर्च का विवरण भी देख सकते हैं।


JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.