रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर के नारायण अस्पताल पहुंचकर घायल CRPF जवान से मुलाकात की है। दंतेवाड़ा के मालवाही इलाके में आईईडी विस्फोट में आलम मुकेश घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें रायपुर लाया गया था। शनिवार को गृहमंत्री विजय शर्मा मुकेश से मिले और उनका हालचाल जाना। शर्मा ने घायल जवान के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।डॉक्टरों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि जवान की स्थिति स्थिर है और उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। विजय शर्मा ने जवान से बातचीत कर उनकी हिम्मत और जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर स्थिति में अपने सुरक्षाबलों के साथ खड़ी है। जवानों का साहस और समर्पण ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली का आधार है।