CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

Arang News : आरंग नगर पालिका के सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा, कई मुद्दों पर भिड़े पक्ष-विपक्ष 

25 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 19 views
Arang News : आरंग नगर पालिका के सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा, कई मुद्दों पर भिड़े पक्ष-विपक्ष 

वीरेंद्र वर्मा, रायपुर-आरंग। Arang News : नगर पालिका परिषद आरंग में सामान्य सभा की बैठक का आज गुरुवार को संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन, पार्षदगण और अधिकारियों के बीच में आगामी दशहरा त्योहार की तैयारी, पौनी पसारी योजना के अंतर्गत निर्मित चबूतरा के आबंटन सहित 17 विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

अस्थाई मछली बाज़ार होगी शिफ्ट

बैठक में कांग्रेस के विपक्षी पार्षदों ने वार्ड 14 में पौनी-पसारी योजनांतर्गत निर्मित शेड और चबूतरा के हैंडओवर के सवाल पर निकाय के अधिकारियों को घेरा। पार्षदों ने पूछा कि निर्माण के बाद स्थल से टाइल्स, टॉयलेट से नल, पाईप जैसी चीजें चोरी हो गईं हैं। जिसकी भरपाई ठेकेदार करेगा या निकाय? उद्घाटन के बावजूद चबूतरों का आबंटन क्यों नही हो रहा है? जिसके बाद निर्णय लिया गया कि इंदिरा चौक स्थित अस्थाई मछली बाज़ार को वहां शिफ्ट किया जाएगा।Arang News : आरंग नगर पालिका के सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा, कई मुद्दों पर भिड़े पक्ष-विपक्ष Arang News : आरंग नगर पालिका के सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा, कई मुद्दों पर भिड़े पक्ष-विपक्ष

 वार्ड के घरों में नल से पानी ही नही आता

चर्चा में 15वें वित्त योजनान्तर्गत पाइप लाइन विस्तार के विषय पर पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने अधिकारियों खरीखोटी सुनाई, उन्होंने कहा कि जो पाइप-लाइन पहले से लगी हुई है उसमें पानी नही आ रहा है तो नई की जरूरत क्यों है। पार्षदों ने कहा कि उनके वार्ड के घरों में नल से पानी ही नही आता, लेकिन निकाय नल का टैक्स वसूल रहा है। अधिकारियों को पहले से बिछी पाइप लाइन में पानी सप्लाई पर ध्यान देना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष शरद गुप्ता ने भागीरथी नलजल के लाभार्थियों से भी ज्यादा शुल्क वसूलने का भी मुद्दा उठाया।

आबादी पट्टा के लिए सर्वे पर चर्चा

इसके अलावा निकाय में स्थित शासकीय भूमि और चारागाह को कब्जामुक्त कराने तहसीलदार और एसडीएम को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में निकाय के 4 तालाबों को मछली पालन लिए लीज पर देने, सभी वार्ड में आबादी पट्टा के लिए सर्वे पर चर्चा की गई।

अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी 

सदर रोड और व्यावसायिक क्षेत्रों में सुगम यातायात बहाल करने के लिए दुकानों के बाहर समान फैलाने, नाली और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जब्ती और जुर्माना की कार्रवाई पर चर्चा हुई। जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि एक व्यक्ति के कारण सैकड़ो लोगों हो समस्या हो रही हो वहां कार्रवाई होना चाहिए। जिस पर विपक्ष ने कहा कि कार्रवाई का वे समर्थन करते हैं लेकिन करवाई में पक्षपात नही होना चाहिए। इसके अलावा भूमि और भवन नामातंरण के प्रकरण में कुछ लोगों नाम नही होने और दस्तावेजों में त्रुटि होने कारण विपक्ष के पार्षद चुटकी लेते रहे। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ शीतल चंद्रवंशी, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।



WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.