आरंग। Arang Crime : राजधानी रायपुर में पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आरंग थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक युवक को कुरूद बस स्टैंड से धरदबोचा है। आरोपी के कब्जे से 40 गोल्डन गोवा जप्त किया गया है।
दर्शन आरंग पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुरूद में एक युवा अवैध शराब बेचने के फिराक में है जिस पर आरंग पुलिस ने रेडमार कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी टिकेश्वर चक्रधारी को पकड़ा है।
आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 40 पौवा गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब मात्रा 7.200 बल्क लीटर जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत 4800 रुपए का है। आरोपी टिकेश्वर चक्रधारी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 494/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल रायपुर भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. टिकेश्वर चक्रधारी पिता रामकुमार चक्रधारी उम्र 28 वर्ष कुरूद थाना आरंग जिला रायपुर
The post Arang Crime : 40 पौवा गोल्डन गोवा के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने कुरूद से धरदबोचा appeared first on Grand News.