बिलासपुर। मस्तूरी में भले ही बीजेपी हार गई हो लेकिन देवरी खुर्द में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की देवरी खुर्द के सभी बूथो में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की इसका श्रेय विधानसभा संयोजक व क्षेत्र के प्रभारी बी पी सिंह को मिला, जिसे लेकर काउंटिंग के दौरान चर्चा का बाजार गर्म रहा और हर कोई इस बात की चर्चा करते नजर आए की कॉन्ग्रेस के गढ़ में बी पी सिंह ने अपने क्षेत्र से भाजपा को प्रचंड जीत दिलाई
बता दें की देवरीखुर्द के सभी बूथ सहित वार्ड क्रमांक 42, और 43 सफेद खदान बूटापारा दोमुहानी ढेका मानिकपुर ,लाल खदान, महमंद में से विधायक प्रतिनिधि बी पी सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया गया था साथ ही उन्हें विधानसभा संयोजक की जवाबदारी भी मिली थी जिसका उन्होंने बखूबी पालन किया और अपने क्षेत्र से भाजपा को 4513 वोटो से प्रचंड जीत दिला कर सभी बूथों से कॉन्ग्रेस और अन्य पार्टियों का सफाया कर दिया ।
चांदनी का नहीं चला जादू
देवरी खुर्द में भाजपा के बागी निर्दलीय पार्षद व उनके संगठन द्वारा चांदनी भारद्वाज को विजय दिलाने जबरदस्त मेहनत की गई लेकिन दांव बिल्कुल विपरीत पड़ा क्षेत्र के अंदर निर्दलीय पार्षद व भाजपा के बागी बिज्जू राव के लोग अनीश सैनिक आदि जो चांदनी के बूथ में एजेंट बनकर बैठे चांदनी को वोट दिलाने में बिल्कुल असफल रहे देवरीखुर्द और दोनो वार्ड से चांदनी को गिने चुने वोट मिले।
कांग्रेस का किला ध्वस्त
देवरीखुर्द के कुछ बूथ ऐसे भी थे जहां से कांग्रेस कभी नहीं हारी लेकिन इस चुनाव में भाजपा और बी पी सिंह के टीम के काम ने जबरदस्त जादू दिखाया भाजपा की डंडी ऐसी घूमी की क्षेत्र से पंजा गायब हो गया।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अपने गांव में हारे
भले ही कांग्रेस मस्तूरी विधानसभा में अपने विधायक को जिताने में सफल हुई लेकिन मस्तूरी में कांग्रेस की बागडोर संभाल रहे नेता अपने गांव में कांग्रेस की साख बचाने में असफल रहे महमंद लाल खदान से कांग्रेस को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा कांग्रेस के बड़े नेता महमंद लाल खदान से कांग्रेस को लीड नहीं दिला पाए ।
बी पी सिंह ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए प्रचंड जीत का श्रेय सभी बूथ के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिया खासकर महिला कार्यकर्ताओ को विशेष क्रेडिट दिया ।और कहा मेरा केवल नाम है सभी कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास ने क्षेत्र में भाजपा के लीड की नीव रखी ।
मोबाइल – 9425545763