फायर आर्म्स सहित 3 युवक गिरफ्तार, देशी 2 पिस्टल, 2 कारतूस जप्त सिहोरा थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि आज दिनंाक 20-3-25 की रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड एल 9663 का चालक शाहिल जायसवाल निवासी नया बस स्टेण्ड के सामने अपनी बुलेरो गाड़ी में अवैध हथियार रखकर कुर्रे रोड़ की तरफ जाने वाला है सूचना पर कुर्र रोड़ पर बाबा कुरैशी की टाल के समने दबिश दी गई कुछ समय बाद सफेद रंग की बुलेरो क्रमांक एमपी 20 जेड एल 9663 गौरी तिराहा से कुर्रे रोड़ की तरफ आती दिखी जिसे घेराबंदी कर रोककर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम साहिल जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कंकाली मोहल्ला सिहोरा बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर बुलेरो वाहन के कंडेक्टर सीट के सामने बने केबिन में 1 पिस्टल एंव एक 1 कारतूस मिला जिसे बुलेरो सहित जप्त करते हुये आरोपी साहिल जायसवाल के विरूद्ध धारा 25, 27, 35 आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाह की गई। उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध 4 अपराध अवैध वसूली एवं मारपीट के पंजीबद्ध है। उल्लेखनीय भूमिका आरोपी केा फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक देवराज, शुभम मिश्रा, आरक्षक चालक शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

.AD