फुट ओवर ब्रिज का ढांचा तैयार कर आगे का काम पूरा करना भूला विभाग, सालों से काम बंद
गोसलपुर रेलवे स्टेषन का मामला: अंधेरे में महिलाओं बच्चों व दिव्यांग जनों को उठानी पड़ती है परेषानी, प्लेटफार्म एक से दो नंबर जाने में होती है भारी दिक्कत
सिहोरा
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन की चंद दूरी पर स्थित गोसलपुर रेलवे स्टेशन पर बन रहे फुटओवर ब्रिज का काम पिछले कई वर्षों से आधा अधूरा पड़ा हुआ है। फुटओवर ब्रिज का काम शुरू हुआ था तब गोसलपुर क्षेत्र के रेल यात्रियों व क्षेत्रवासियों में एक खुशी की लहर दौड़ गई थी, लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा फुटओवर ब्रिज का ढांचा तैयार कर शेष काम करना ठेकेदार व आईओडब्ल्यू इंजीनियरिंग विभाग भूल गया।
बताया जाता है की राशि के अभाव से निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे प्लेटफार्म में खड़ी गाड़ियों को इस पार से उस पार क्रास करने में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ट्रेनों को पार करते समय कई लोग घायल तक हो गए हैं, ऐसे मामले रोज देखने को मिलते है। सबसे ज्यादा परेशानी रात के अंधेरे में महिलाओं बच्चों व दिव्यांग जनों को उठानी पड़ती है। जहां एक ओर रेल मंत्रालय द्वारा स्टेशनों में उपलब्ध संसाधनों में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे स्टेशन का आधुनीकरण के साथ सुविधाओं में बढ़ोतरी हेतु किये जा रहे प्रयास की यह आधा अधूरा फुटओवर ब्रिज का काम पोल खोल रहा है। सिस्टम की लापरवाही को बंया कर रहा है। क्षेत्रीय जन अच्छेलाल राजभर, नवल सिंह, लटोरी साहू, जीवन लाल गुप्ता, गुलाब सिंह मरकाम ने बताया की प्लेटफार्म के आवागमन को जोडने हेतु फुटओवर ब्रिज बड़ी स्टेशनों के साथ छोटी स्टेशनों मे भी बनाये जा रहे हैं परंतु न जाने क्यों गोसलपुर रेलवे स्टेशन का काम अनेक वर्षो से बंद पड़ा है। जवावदार अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहे है यह आधा अधूरा काम आम जनमानस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
इनका कहना
स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज के बंद पड़े काम के संबंध में आईओडब्ल्यू इंजीनियरिंग शाखा व विभाग वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार कर अवगत करा दिया गया है
सुधीर कुमार गीते, वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक गोसलपुर
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418