आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाही
सिहोरा
दिनांक 29/03/2025 को आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन पर विशेष सतर्कता एवं कठोरता से प्रभावी अंकुश लगाये जाने के मद्देनज़र जबलपुर कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त महोदय जबलपुर के मार्गदर्शन में वृत्त सिहोरा में स्थिति N H 30 जबलपुर कटनी रोड में अवस्थित MG Plaza के पीछे नहर के पास अवैध मदिरा के संग्रहण की सूचना पर रात लगभग 9.15 pm पर दबिश दी गयी| तलाशी के दौरान आरोपी रामकेश पटेल पिता स्वर्गीय सुग्रीव प्रसाद उम्र लगभग 48 वर्ष के कब्जे से एक पेटी देशी मदिरा प्लेन, दो पेटी मसाला, एक पेटी Budweiser magnum, एक पेटी Budweiser kings of beer, एक पेटी hunter beer, 35 पाव blenders pride कुल 69.3 बल्क लीटर बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा 34(1) व 34(2) का दंडनीय अपराध होने से मौके पर गिरफ्तार किया | कल सुबह माननीय न्यायालय के समक्ष आरोपी को पेश किया जावेगा | कार्यवाही में जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 41240/- रु है |
कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक श्वेता सिंह तिवारी एवं आबकारी मुख्य आरक्षक श्री नेकलाल बागरी,आबकारी आरक्षक संत लाल मरावी,फूल सिंह ऐंटिआ,अमिता केशरवानी, अशोक सिंह बघेल एवं ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहें।