नवरात्री की सप्तमी में माता सुहजनी में हुई विराजमान
श्रदा और विस्वास का भाव लेकर भक्त पहुंचते है माँ के पास
सिहोरा
मझोली तहसील सें लगभग 7 किलो मीटर की दूरी पर स्तिथ है माता सुहजनी वाली का स्थान जहाँ नवरात्री की स्पतमी को माता जी विराजमान होती है जहा माता रानी की मूर्ति माता जी के पंडा पुजारी के द्वारा स्वयं अपने हाथो सें बनाई जाती है प्रतिवर्ष माता जी का स्वरुप एक सा होता है इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नही होता है ये भी अपने आप में आस्था का प्रमाण है माता रानी के दरवार में सैकड़ो की संख्या में कलश बोये जाते है माता जी दरवार में आस पास एवं दूर दराज सें भक्तगन अपने आस्था एवं भक्ति के भाव माँ के चरणों में प्रकट आते है माता सुहजनी वाली अपने सभी भक्तो की मनोकामना को पूर्ण करती है माता जी के विराजमान होने सें सुहजनी गाँव के हर घर में उत्सव का माहौल रहता है
मन्नत दरवार के द्वारा निकली गयी चुनरी यात्रा
2100 मीटर की चुनरी अर्पित की गयी माता जी को
मन्नत दरवार के द्वारा लगातार कई वर्षो सें चुनरी यात्रा निकाली जा रही हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी माँ को 2100 मीटर की चुनरी भेट की गयी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418