CG | Fri, 19 September 2025

Ad

79th Anniversary 0f Independence : राजीव भवन में बैज ने फहराया तिरंगा, कांग्रेस ने किया महापुरुषों को याद

17 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 9 views
79th Anniversary 0f Independence : राजीव भवन में बैज ने फहराया तिरंगा, कांग्रेस ने किया महापुरुषों को याद

PCC चीफ ने साय सरकार को घेरा; बोले पिछले पौने दो साल से प्रदेश में एक ऐसी सरकार पदस्थ है जिसे जनसरोकारों से कोई मतलब नहीं

शहर सत्ता/रायपुर। (79th Anniversary 0f Independence)प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में ध्वजारोहण किया और कांग्रेसजनों को संबोधित भी किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने संबोधन में कहा कि आप सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें। आजादी के वर्षगांठ के इस अवसर पर लहरा रहा यह तिरंगा हमारे स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक तो है ही साथ ही यह हमें याद दिलाता है आजादी की लड़ाई के उन संघर्षों को जिसमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। यह याद दिलाता है आजादी की लड़ाई के हमारे नायकों के त्याग, तपस्या, बलिदान और संघर्षों को।

भारत की आजादी की लड़ाई का लक्ष्य भले ही सशस्त्र संग्राम(79th Anniversary 0f Independence)से नहीं मिला लेकिन शहीद मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई से लेकर शहीद भगत सिंह, अशफाक उल्ला खां, रामप्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद, वीरनारायण सिंह जैसे महान नायकों के बलिदान ने आजादी की लड़ाई के लक्ष्य को पाने के जब्बे को मजबूत किया। महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, गोपालकृष्ण गोखले, पं. मोतीलाल नेहरू, देशबंधु चितरंजन दास, बाबू राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरोजनी नायडू, आचार्य कृपलानी, लालबहादुर शास्त्री, मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे अनगिनत महापुरूषों ने आजादी की प्राप्ति के लिए अनेक जतन किया तथा वे हमारी आजादी की लड़ाई के ध्वज वाहक बने।

पीसीसी चीफ ने साय सरकार को घेरा

पिछले पौने दो साल से प्रदेश में एक ऐसी सरकार पदस्थ है जिसे जनसरोकारों से कोई मतलब नहीं है। भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी, जनता पर अत्याचार सरकार की पहचान बन गयी है। पौने दो साल के अल्प समय में ही कोई सरकार इतनी अलोकप्रिय हो सकती है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार है, राज्य की कानून व्यवस्था बदहाल हो गयी। महिलाओं के साथ अपराधों में बढ़ोतरी हो गयी है। चाकूबाजी, हत्या, लूट, डकैती, गोलीबारी की घटनाओं से राज्य का आम आदमी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। बलौदाबाजार, कवर्धा के लोहारीडीह, बलरामपुर की घटनाओं से साबित हुआ कि प्रदेश में सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है।

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो गयी है। सरकार किसानों को खाद, बीज नहीं दे पाई, परीक्षाओं में नकल और धांधली से युवा वर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहा है, अनियमित कर्मचारी, आंगनबाड़ी, मितानिनें, कर्मचारी वर्ग, शिक्षक सभी सरकार से नाराज है। युक्तियुक्तकरण नासूर बन गया, 10463 स्कूल बंद कर दिये गये।

बिजली बिल हॉफ योजना बंद कर आम आदमी को महंगी बिजली दे रही सरकार, गोठान बंद होने से मवेशी सड़कों पर मर रहे है। जीएसटी की जबरिया वसूली, छोटे प्लाटो की रिजस्ट्री बंद करने से आम आदमी परेशान है। सड़कें गड्डों का जाल बन गयी है। जल, जंगल, जमीन, खनिज संपदा को निजी उद्योगपतियों पर लुटाया जा रहा है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.