CG | Fri, 19 September 2025

Ad

15 जिलों में बारिश होने के आसार

15 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 17 views
15 जिलों में बारिश होने के आसार

रायपुर. राजधानी रायपुर में पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. सबसे ज्यादा दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में आज भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है.

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा हुई तथा बस्तर व रायपुर संभागों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान रायपुर में 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र में बना हुआ है. इससे जुड़ा ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊँचाई के साथ दक्षिण की ओर झुक रहा है. अगले 24 घंटों दौरान इसके दक्षिण ओडिशा-उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका बीकानेर, वनस्थली, गुना, दमोह, बिलासपुर, कलिंगपट्टनम, पश्चिमोत्तर और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के समीपवर्ती क्षेत्रों तथा दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश तटों पर निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है. बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों से लेकर कच्छ से लगे उत्तर-पूर्व अरब सागर तक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका, ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण से होकर, जो बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और आसपास के क्षेत्रों, दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों, तेलंगाना, उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्र में औसत समुद्र तल से 1.5 और 3.1 किमी ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़ी है, ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी हई है.

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.