मणिपुर,रायपुर। Sub-Junior Fencing Competition: मणिपुर के इम्फाल में 3 से 8 नवंबर तक आयोजित 27वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किए।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबले में एक खिलाड़ी ने रजत पदक, बालिका वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबले में एक खिलाड़ी ने कांस्य पदक, और बालक वर्ग की टीम ने कांस्य पदक जीता।
छत्तीसगढ़ फेंसिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है।