CG | Thu, 13 November 2025

No Ad Available

RAIPUR NEWS : रायपुर के 6 आदतन अपराधियों को किया गया जिला बदर

11 Nov 2025 | WEENEWS DESK | 5 views
RAIPUR NEWS : रायपुर के 6 आदतन अपराधियों को किया गया जिला बदर

रायपुर। RAIPUR NEWS : रायपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी गौरव सिंह ने पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह की अनुशंसा पर जिले के 06 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया है। एक सप्ताह पूर्व भी एक बदमाश का हुआ था जिला बदर कई अन्य बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही प्रक्रिया में है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर ने छतीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(ख) के तहत् दाण्डिक प्रकरणों में पारित आदेश दिनांक 10 नवम्बर 2025 के अनुसार यह आदेश दिया गया है कि आदेष की तिथि से 07 दिवस अर्थात् दिनांक 16.11.2025 तक अपने आप को रायपुर, दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जावें इस तिथि से 03 माह तक अर्थात दिनांक 09.02.2026 तक पुनः सीमाओं में बिना सक्षम न्यायालय की अनुमति के प्रवेश न करने आदेश पारित किये हैं।

बदमाश लल्ला उर्फ टुमन सोनवानी पिता स्व0 कोमल सोनवानी उम्र 24 वर्ष निवासी सदर रोड नवापारा थाना गोबरानवापारा जिला रायपुर के विरूद्ध हत्या, मारपीट, गुण्डागर्दी, अवैध शराब एवं गांजा बेचने, जुआ-सट्टा खिलाने जैसे संगीन अपराध पंजीबद्ध है।

बदमाश संदीप जगने पिता स्व0 तेजराम जगने उम्र 23 वर्ष निवासी दुर्गा नगर अषोक मिलेनियम के पीछे थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर के विरूद्ध थाना में हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी एवं आबकारी एक्ट के अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

बदमाश पितेश्वर साहू पिता शंकर लाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी चंगोराभाठा शीतला मंदिर के पास थाना डी0डी0 नगर जिला रायपुर के विरूद्ध थाना में अवैध शराब बिक्री, नशीले दवाई की बिक्री करना, लूट, मारपीट जैसे संगीन अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

बदमाश गिरधारी पटेल पिता भागीराम पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी आजाद चौक थाना आरंग जिला रायपुर के विरूद्ध थाना में गाली-गलौज, मारपीट, चाकू दिखाकर डराना धमकाना, जान से मारने की धमकी देने संबंधी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

बदमाश नान्हू ताण्डी उर्फ अन्ना ताण्डी पिता स्व0 भागीरथी ताण्डी उम्र 47 वर्ष साकिन मोतीलाल नगर कोटा थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर के विरूद्ध थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, चाकूबाजी, मारपीट करना, गुण्डागर्दी, चोरी, सेंधमारी, लूट, छेड़छाड़ ,अवैध शराब बिक्री करना, अवैध रूप से हथियार रखने एवं बलवा संबंधी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

बदमाश खीरधर ताण्डी पिता चितरू ताण्डी उम्र 26 वर्ष निवासी बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर के विरूद्ध थाना में मारपीट करना,चाकू बाजी, अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन तथा अवैध रूप से हथियार रखने संबंधी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp