CG | Fri, 01 August 2025

No Ad Available

Raipur Breaking: लूट और मारपीट की वारदात, देखें LIVE VIDEO...

31 Jul 2025 | WEENEWS DESK | 4 views
Raipur Breaking: लूट और मारपीट की वारदात, देखें LIVE VIDEO...
Raipur.� रायपुर।�राजधानी के मुजगहन थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक के साथ लूट और मारपीट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना उस समय घटी जब दो अलग-अलग मोपेड सवार युवक आमने-सामने आए और किसी मामूली बात को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक मोपेड में सवार दो युवकों ने दूसरे युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी और बाद में उससे लूटपाट कर मौके से फरार हो गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के एक सुनसान मार्ग पर हुई। पीड़ित युवक किसी काम से देर रात अपने मोपेड से जा रहा था। इसी दौरान सामने से आए अन्य दो युवक, जो एक अन्य मोपेड पर सवार थे, अचानक उसे रोककर उससे बहस करने लगे। पीड़ित द्वारा अनभिज्ञता जताने के बावजूद दोनों युवकों ने उसे घसीटकर नीचे गिरा दिया और मारपीट शुरू कर दी। घटना में पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट के बाद हमलावरों ने युवक की जेब से मोबाइल फोन और नकदी रकम लूट ली और तेजी से मौके से फरार हो गए। घायल युवक ने किसी तरह पास के लोगों से मदद लेकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

मुजगहन थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 (लूट एवं चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों का स्केच तैयार किया जा रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि, "घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।" इस घटना ने एक बार फिर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात के समय गश्त की कमी और सुनसान इलाकों में सुरक्षा की कमी जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp