CG | Fri, 19 September 2025

Ad

Raipur : सिलयारी में पुलिस की गुंडागर्दी; भाई-बहन से मारपीट कर जेल में डालने की दी धमकी 

22 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 34 views
Raipur : सिलयारी में पुलिस की गुंडागर्दी; भाई-बहन से मारपीट कर जेल में डालने की दी धमकी 

रायपुर। Raipur News : राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में पुलिस गुंडागर्दी से लोग परेशान है, यहां पीड़ित भाई-बहन ने एसपी से की शिकायत की है, जिसमें सिलयारी पुलिस चौकी द्वारा जोर जबरदस्ती से घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।


पीड़िता ने बताया कि, खेत से लौटे मनोज को पुलिस घर से उठाने पहुंची थी, कारण पूछने पर मारपीट किया। तीजा के लिए मायके आई बहन ने किया बीच बचाव तो उससे भी पुलिस ने झूमाझटकी और महिला पर भी चौकी प्रभारी जितेंद्र दुबे द्वारा मारपीट कर धमकाया कि ज्यादा नेता गिरी किया तो पूरे परिवार को अंदर कर दूँगा।

वही अब पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से की न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की इस प्रकार की असंवेदनशील कार्यवाही से पूरे क्षेत्र मे रोष है और ग्रामीणों ने कहा है कि इस प्रकार की कार्यवाही पर रोक नहीं लगा तो जल्द ही चौकी घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जायगा। वही अब देखने वाली बात होगी की इस मामले में क्या कार्रवाई होती हैCG : विधायक के गांव में डायरिया ने दी दस्तक, 40 ग्रामीण अस्पताल में भर्ती 



WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.