पीएम किसान सम्मान निधि योजना तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं. अब तक 21 किस्तें जारी हो चुकी हैं. पिछली यानी 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी की गई थी, जिसमें 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000 रुपये पहुंचे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार फरवरी 2026 के अंत तक 22वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है.
सरकार ने साफ कहा है कि जिन किसानों की ई-केवाईसी पूरी नहीं है या जमीन का सत्यापन अधूरा है, उन्हें किस्त नहीं मिलेगी. कई का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है और कई किसानों का डेटा पोर्टल पर सही अपडेट नहीं है. ऐसी में अगली किस्त है.