Maruti S-Presso : अगर आप कम कीमत पर और सस्ती कार खरीदने की सोच रहें है तो ये खबर आपके लिए है। भारतीय बाजार में मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) सस्ती कार है. मारुति सुजुकी की इस कार की कीमत 3.5 लाख रुपये की रेंज में है.
मारुति ऑल्टो की एक्स-शोरूम प्राइस 3,69,600 रुपये से शुरू है. इस कार से भी सस्ती गाड़ी मारुति एस-प्रेसो है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3,49,900 रुपये से शुरू है. एस-प्रेसो 7 कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इस गाड़ी में एडवांस्ड डुअल जेट, डुअल VVT इंजन लगा है, जिससे 5,500 rpm पर 49 kW की पावर मिलती है. इस कार के इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या AGS ट्रांसमिशन लगा मिलता है.
ऑल्टो की एक्स-शोरूम प्राइस 3.70 लाख रुपये से शुरू है. रेनॉ क्विड भी इस कार कंपनी की सबसे सस्ती गाड़ी है. क्विड की एक्स-शोरूम कीमत 4.30 लाख रुपये से शुरू होकर 5.99 लाख रुपये तक जाती है.