CG | Thu, 27 November 2025

No Ad Available

Maruti S-Presso : लूट लो भाई… सिर्फ 3.5 लाख रुपये में घर लाए ये नई ब्रांडेड कार

24 Nov 2025 | WEENEWS DESK | 14 views
Maruti S-Presso : लूट लो भाई… सिर्फ 3.5 लाख रुपये में घर लाए ये नई ब्रांडेड कार

Maruti S-Presso : अगर आप कम कीमत पर और सस्ती कार खरीदने की सोच रहें है तो ये खबर आपके लिए है। भारतीय बाजार में मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) सस्ती कार है. मारुति सुजुकी की इस कार की कीमत 3.5 लाख रुपये की रेंज में है.

मारुति ऑल्टो की एक्स-शोरूम प्राइस 3,69,600 रुपये से शुरू है. इस कार से भी सस्ती गाड़ी मारुति एस-प्रेसो है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3,49,900 रुपये से शुरू है. एस-प्रेसो 7 कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इस गाड़ी में एडवांस्ड डुअल जेट, डुअल VVT इंजन लगा है, जिससे 5,500 rpm पर 49 kW की पावर मिलती है. इस कार के इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या AGS ट्रांसमिशन लगा मिलता है.

सेफ्टी फीचर्स

  • मारुति एस-प्रेसो में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन का फीचर भी है.
  • सेफ्टी की लिए डुअल एयरबैग्स लगे हैं.
  • मारुति की इस कार में हिल होल्ड असिस्ट के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर्स भी दिए हैं.
  • कार में ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी भी मिलती है.
  • मारुति एस-प्रेसो के भारतीय बाजार में आठ वेरिएंट्स शामिल हैं और इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 5,24,900 रुपये है.

5 लाख रुपये की रेंज में बेस्ट ऑप्शन

ऑल्टो की एक्स-शोरूम प्राइस 3.70 लाख रुपये से शुरू है. रेनॉ क्विड भी इस कार कंपनी की सबसे सस्ती गाड़ी है. क्विड की एक्स-शोरूम कीमत 4.30 लाख रुपये से शुरू होकर 5.99 लाख रुपये तक जाती है.


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.