हैदराबाद। Entertainment: साउथ के विज़नरी डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘Globetrotter’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक ‘मंदाकिनी’ के रूप में सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
पोस्टर में प्रियंका पीले रंग की साड़ी, हाथ में बंदूक, और हवा में लहराते पल्लू के साथ दमदार एक्शन लुक में नजर आ रही हैं। पोस्टर पर लिखा है— “SS Rajamouli’s Film — Priyanka Chopra Jonas as Mandakini”।
राजामौली ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,
“वह महिला जिसने वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा को नई पहचान दी। देसी गर्ल, आपका स्वागत है! दुनिया आपकी मंदाकिनी के रंगों का इंतजार कर रही है.”
वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपना लुक शेयर करते हुए लिखा—
“वह जितनी खूबसूरत दिखती है, उतनी ही खतरनाक भी है… मिलिए मंदाकिनी से.”
फिल्म में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।
राजामौली 15 नवंबर को हैदराबाद में एक मेगा इवेंट करने जा रहे हैं, जहाँ फिल्म से जुड़े कई बड़े अपडेट्स सामने आ सकते हैं। उम्मीद है कि ‘Globetrotter’ अगले साल दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।