CG | Thu, 13 November 2025

No Ad Available

Delhi Supreme Court : बहुत खतरनाक है दिल्ली में वायु प्रदूषण, अब मास्क भी पर्याप्त नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

13 Nov 2025 | WEENEWS DESK | 2 views
Delhi Supreme Court : बहुत खतरनाक है दिल्ली में वायु प्रदूषण, अब मास्क भी पर्याप्त नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

नई दिल्ली। Delhi Supreme Court : दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में अब वायु प्रदूषण से बचने के लिए मास्क भी पर्याप्त नहीं हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी सुबह के वायु गुणवत्ता बुलेटिन में एक्यूआई 404 दर्ज किया गया।

मामले की सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल समेत कुछ वरिष्ठ अधिवक्ता अदालत में पहुंचे। इस पर जस्टिस नरसिम्हा ने कहा कि आप सब यहां क्यों आ रहे हैं? वर्चुअल सुनवाई की सुविधा है… कृपया इसका लाभ उठाएं। इस पर सिब्बल ने कहा कि हम मास्क का उपयोग कर रहे हैं। इसके बाद जस्टिस नरसिम्हा ने कहा कि मास्क भी पर्याप्त नहीं हैं।

दरअसल‘गंभीर’ AQI स्वस्थ व्यक्तियों के लिए भी गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है और सांस या हृदय संबंधी समस्याओं वाले लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

कहां है सबसे ज्यादा प्रदूषण 

दिल्ली में बृहस्पतिवार को भी दिन में घना कोहरा छाया रहा और वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गयी।

 

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp