CG | Thu, 13 November 2025

No Ad Available

हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर का रायपुर पुलिस ने निकाला जुलूस

09 Nov 2025 | WEENEWS DESK | 17 views
 हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर का रायपुर पुलिस ने निकाला जुलूस

रायपुर में सूदखोरी, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के आरोप में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को रायपुर पुलिस ने ग्वालियर में घेराबंदी कर पकड़ लिया है। इसके बाद आज पुलिस वीरेंद्र तोमर को लेकर रायपुर पहुंची है। सिविल थाने से तोमर को पुरानी बस्ती थाना लाया गया, जहां से मठपारा लेजाकर उसका जुलूस निकाला जा रहा है। जुलूस के दौरान वीरेंद्र बेहोश होकर जमीन पर गिर रहा था, जिसे पुलिसकर्मियों ने संभाला, जिसके बाद उसे गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया। जल्द ही पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले में जानकारी सार्वजनिक करेगी।

खबर पर अपडेट जारी है। ग्रैंड न्यूज पल पल की खबरों के लिए लगातार जुटा हुआ है।

देखें वीडियो

ऐसे किया गया गिरफ्तार

 

रूबी सिंह तोमर उर्फ वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 3 नवंबर को ही जाल बिछा दिया था. वीरेंद्र तोमर को पकड़ने के लिए पुलिस ने टावर डंप कर लोकेशन का पता लगाया था. एसएसपी रायपुर ने अलग-अलग टीम गठित कर छापेमारी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद रायपुर पुलिस ने शनिवार को ग्वालियर में घेराबंदी करके वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया. इसके बाद आज रायपुर लाया गया.

 

जानिए पूरा मामला

 

बता दें कि लगभग पांच महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला ने रोहित तोमर (वीरेंद्र तोमर का भाई) के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. यह एफआईआर तेलीबांधा थाने में हुई. एफआईआर दर्ज होने के बाद रोहित तोमर फरार हो गया था और उसके फरार होते ही वीरेंद्र तोमर भी फरार हो गया था.


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp