CG | Thu, 27 November 2025

No Ad Available

CG NEWS: जांजगीर में भू–माफियाओं का तांडव – दान भूमि का सौदा, सरकारी जमीन पर कब्जा

24 Nov 2025 | WEENEWS DESK | 12 views
CG NEWS: जांजगीर में भू–माफियाओं का तांडव – दान भूमि का सौदा, सरकारी जमीन पर कब्जा

जांजगीर–चांपा। CG NEWS: जांजगीर–चांपा जिले में भू–माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि दान में मिली जमीन तक को बेचकर, उसके एवज में 10 से 12 एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जे का खेल खेला जा रहा है।
वन भूमि पर सैकड़ों हरे–भरे पेड़ काटे जा रहे हैं, और बिना अनुमति के अवैध राखड़ डंप कर जंगल का सीना छलनी किया जा रहा है। सबसे हैरानी की बात—ग्राम पंचायत से लेकर राजस्व अमला तक, सब कुछ जानते हुए भी मौन है।

ग्रैंड न्यूज़ की विशेष पड़ताल, इस पूरे खेल का पर्दाफाश करती है।
देखिए ये रिपोर्ट—

जांजगीर–चांपा जिले के बलौदा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव, जहां भू–माफिया और राखड़ माफिया ने कानून और प्रशासन दोनों को धत्ता बताते हुए जमीन कब्जे का खुला खेल शुरू कर दिया है। दान भूमि… जिसे न बेचा जा सकता है, न खरीदा। लेकिन यहां 2 एकड़ दान भूमि का ₹10 लाख में सौदा कर लिया गया…
और ढाई लाख रुपये एडवांस लेकर एग्रीमेंट तक तैयार कर दिया गया। इस पूरी साजिश का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा—
दो दोस्त, मिलकर बने इस खेल के मुख्य किरदार। एक ने तो दान भूमि अपने नाम एग्रीमेंट करा लिया… और उसका दूसरा साथी बन गया फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी, यानी मुक्तियारी नामा लेकर खुद को जमीन का मालिक बताने लगा। इसी फर्जी दस्तावेज़ी जाल में फंसाकर, दोनों ने 10–12 एकड़ शासकीय वन भूमि पर कब्जा शुरू कर दिया। यहां की सरकारी भूमि वनांचल क्षेत्र की छोटे जंगल झाड़ की भूमि है। लेकिन माफियाओं ने सैकड़ों हरे–भरे पेड़ो को काटकर, बड़े पैमाने पर अवैध राखड़ डंप करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पूरा काम
फर्जी पर्यावरण अनुमति,
नकली दस्तावेज, और गुमराह किए गए हस्ताक्षरों के दम पर किया जा रहा है।

और अब सुनिए सबसे बड़ा खुलासा—
बिना जमीन मालिक की मौजूदगी के… ग्राम पंचायत नवागांव की सरपंच ने खुद भूमाफियाओं को एनओसी जारी कर दी! सवाल ये— क्या सरपंच पर दबाव था? या फिर माफियाओं के साथ सीधा गठजोड़? जो भी हो… सरकारी जमीन पर खुलेआम कब्जा जारी है। तो वही मीडिया द्वारा— पटवारी, वन विभाग और बलौदा तहसीलदार को बार–बार इस अवैध कब्जे की जानकारी दी गई… लेकिन कार्यवाही? जीरो।
जमीन, पेड़, वन क्षेत्र—सब बचाने की जिम्मेदारी इन्हीं विभागों पर है, जो आज माफियाओं की गतिविधियों के आगे लाचार या मूकदर्शक नज़र आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार— इस पूरे कब्जा खेल का मुख्य आरोपी है भुनेश्वर राठौर… जो शासकीय दान भूमि पर फर्जी पर्ची बनाकर कब्जा कर रहा है
और बड़े पैमाने पर राखड़ डंप माफिया के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र का भू–स्वरूप बदलने में लगा है। जहां टीवी 100 न्यूज़ की टीम ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल कर जांजगीर–चांपा जिला कलेक्टर से बात की…
तो उन्होंने तत्काल संज्ञान लेने और सख्त कार्यवाही करने की बात कही है। अब देखना होगा क्या भू–माफियाओं के खिलाफ तेज़ कार्रवाई होती है या फिर सरकारी जमीनों की यह लूट इसी तरह जारी रहेगी?

एंकर क्लोजिंग – फर्जी एग्रीमेंट, फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी, फर्जी एनओसी…
कटे हुए जंगल और सरकारी विभागों की चुप्पी— ये सब मिलकर एक गंभीर आपराधिक षड्यंत्र को साबित करते हैं।

ग्रैंड न्यूज़ इस पूरी कहानी की हर परत खोलता रहेगा और प्रशासन को मजबूर करेगा कि इन माफियाओं पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई हो।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.