सुकमा। CG NEWS: बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी के नेतृत्व में कांग्रेसी दल दोरनापाल होते हुए चिंतलनार–जगरगुंडा पहुंचा, जहाँ ग्रामीणों ने नेताओं का जोरदार स्वागत किया। पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
विधायक विक्रम मंडावी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर कोंटा विधायक कवासी लखमा का संदेश पहुँचाया। उन्होंने कहा—
“जेल का ताला टूटेगा, लखमा दादी छूटेगा।”
इस पर ग्रामीणों ने जोश से नारे लगाए और बीहड़ ‘लखमा दादी जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठा।
अपने संबोधन में विक्रम मंडावी ने कहा कि “जब से विष्णुदेव की भाजपा सरकार बनी है, भ्रष्टाचार चरम पर है। इलाक़े को बड़ी कंपनियों को सौंपने की तैयारी चल रही है। कई एकड़ ज़मीन की खरीद–फरोख्त की गई है।”
पूर्व विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि “विकास केवल कागजों में चल रहा है।”
वहीं हरीश कवासी को देखकर ग्रामीण खुशी से झूम उठे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मंगम्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश्वरी बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
The post CG NEWS: ग्रामीणों में दिखा भारी उत्साह: विधायक विक्रम, राजमन और हरीश पहुंचे चिंतलनार–जगरगुंडा appeared first on Grand News.