जांजगीर-चांपा । CG NEWS: लोहार्सी गांव के रहने वाले 42 वर्षीय संतोष कुमार यादव को 6 नवम्बर सुबह करीब 6 बजे बेहोशी की हालत में GLD हॉस्पिटल पामगढ़ लाया गया था। जानकारी के अनुसार उनका इलाज लगातार चलता रहा और बीपी भी सामान्य बताया गया। लगभग 5 घंटे तक उपचार जारी रहा, लेकिन इसी दौरान संतोष कुमार यादव की मृत्यु हो गई।
जब परिजनों को मौत की जानकारी मिली तो उन्होंने हॉस्पिटल परिसर में ही शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर मीडिया कर्मी जब GLD हॉस्पिटल पहुंचे, तो डॉक्टर ने पत्रकारों से मिलने से इनकार कर दिया।
लेकिन जब पत्रकार वीडियो बनाने लगे, तब डॉक्टर बाहर आए और पत्रकारों से माफी मांगते हुए कहा कि वे उस समय ऑफिस में मौजूद नहीं थे।
डॉक्टर J.L. डाहिरे ने बताया कि मरीज को बेहोशी की हालत में लाया गया था और करीब चार-पांच घंटे इलाज जारी रहा, इसके बाद अचानक उनकी मौत हो गई। डॉक्टर ने यह भी कहा कि मृतक के बड़े भाई ने लिखित में दिया है कि वे इलाज से सहमत हैं। इसके बाद परिजन शव को लेकर अपने गांव लोहार्सी चले गए।
मौत के कारण पर डॉक्टर ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक की आशंका जताई है।
GLD हॉस्पिटल प्रशासन पर उठ रहे सवालों के बीच अब पूरा मामला चर्चा का विषय बन चुका है।
The post CG NEWS: GLD हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल appeared first on Grand News.