CG | Wed, 28 January 2026

No Ad Available

CG NEWS: छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के पाँचवें राउंड में ब्लास्टर्स, फाइटर्स, पैंथर्स और बोर्नियो एफसी की शानदार जीत

03 Nov 2025 | JAY SHANKAR PANDEY | 99 views
CG NEWS: छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के पाँचवें राउंड में ब्लास्टर्स, फाइटर्स, पैंथर्स और बोर्नियो एफसी की शानदार जीत

रायपुर। CG NEWS: वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के तीसरे राउंड में 5 रात्रिकालीन मुकाबले खेले गए। क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिन का पहला मुकाबला मैट्स पैंथर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। टीम की ओर से नितेश ने 3रे मिनट में पहला गोल किया, वहीं विशाल किस्पोट्टा ने 35वें मिनट में दूसरा गोल दागा। इस जीत के साथ मैट्स पैंथर्स ने तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की।


दिन का दूसरा मुकाबला ब्रहमविद एफसी और नरेश चैलेंजर्स के बीच खेला गया, यह मैच गोल रहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ। तीसरे मैच में फिल फाइटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विला एफसी को 2-0 से हराया। टीम की ओर से विनय फुतान ने 27वें मिनट में पहला गोल किया और प्रदीप ने 36वें मिनट में दूसरा गोल दागा।

इस जीत ने फिल फाइटर्स को लीग की दौड़ में मजबूत दावेदार बना दिया। दिन का चौथा मुकाबला सराफत लायंस और एस.एस. ब्लास्टर्स के बीच खेला गया, जो बेहद रोमांचक साबित हुआ।

एस.एस. ब्लास्टर्स की ओर से सूर्या ने 37वें मिनट में पहला गोल किया, जबकि आदर्श ने 39वें मिनट में दूसरा गोल दागा। सराफत लायंस की ओर से आशिम ने 50वें मिनट में एक गोल कर अंतर घटाया, परंतु अंततः मैच एस.एस. ब्लास्टर्स ने 2-1 से जीत लिया।

दिन के अंतिम और पांचवें मुकाबले में बोर्नियो एफसी ने जेएसएफ क्लब को 1-0 से मात दी। टीम की ओर से शिवेश द्विवेदी ने 42वें मिनट में निर्णायक गोल दागा। सभी मैचों में खिलाड़ियों ने उम्दा कौशल, गति और जोश का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने हर मैच का भरपूर आनंद उठाया और मैदान पर रोमांच का माहौल बना रहा।


JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.